बुधवार, 18 मई 2011

अभी मटकते जाती जो है – नदिया तीरे हलचल करती


जेठ की दुपहरी से त्रस्त लोग बेचैन हों पारा गरम हो तो मन मुटाव लडाई झगडा और पनपते हैं यहाँ अब तो जरुरत है पौंशाला लगाया जाय-शीतल जल -मधुर पेय पिलाया जाय थोडा दान पुन्य करने से मन खुश होगा -जिसका भी मन शीतल होगा वह कुछ तो आशीष देगा ही ऊपर न सही मन से ही सही -मन में ख्याल आया की थोडा विश्राम किया जाय साये में किसी वट वृक्ष के बैठ -यमुना के किनारे तो -मधुर माधुरी रंग कुछ बरस पड़े -
थोडा कुछ हट के आप सब को शीतल करने की ख्व्वाहिस में -छवि माँ राधा और श्याम की लगी है सुन्दरता के लिए कृपया अन्यथा न लें -
krishna_teases_a_gopi_on_the_banks_of_yamuna_wl15
(फोटो साभार नेट /गूगल से लिया गया )
अभी मटकते जाती जो है – नदिया तीरे हलचल करती
मेरी बीबी बड़ी विनोदी
हर पल मुझको छेड़े-
घन -घन घंटी कभी बजाकर
ध्यान हमारा तोड़े
गागर में सागर तू भर दे
श्याम हमारे – साजन मोरे
कह के माला फेरे
मन का कवि हूँ
मै सब समझूं
हमको- काला-कह के -कह के
चुटकी ले –है- नाचे
मै बोला -फिर-शुरू हो गया
पेट फुलाए- गगरी मोरी
गर्दन अरे सुराहीदार
पड़े पड़े- घर -सड़ जाएगी
मन ही मन- फिर- पछताएगी
अभी मटकते जाती जो है
नदिया तीरे-हलचल करती
घाट-घाट का- पानी पीती
कलरव करती -गाना गाती
धारा से उस नैन मिलाये
डुबकी लाये !!
मन ही मन में
खुश हो आती,
देखे भौंरे-तितली देखे
कलियों का वो फूल सा खिलना !!
उसकी पूजा हुयी ख़तम
तो उसने मुझको टोंका
या मेरा गुण गान कर रहे
मिला कहीं या न्योता ??
वाह-वाह तेरे साथी कर
पूडी तुझे खिलाएं
मन के उनकी बातें करके
मन जो उनके छाये ,
अगर कहीं कुछ गड़बड़ हो गई
“जूता”- हार -पिन्हायें !!
मै बोला- तूने- भटकाया
‘सुवरण’ के पीछे मै धाया
कवि जो होते ‘कायल’
नहीं बैठते चूड़ी पहने
घुंघरू वाला ‘पायल’ !!
बिजली -तितली अलि की कलियाँ
रंग -बिरंगी कर सोलह श्रृंगार
खड़ी हैं द्वारे – देखो जाओ
तेरे जैसा नहीं-
फुलाए मुँह -बैठी हैं
और लगाये ‘काजल’ !!
मुँह पकड़ा उसने जो मेरा
छटका -मै -कह अपनी बात
गागर में – सागर जो भर दूं
भरी रहे फिर – गगरी ये री !
क्यों वो यमुना जाये ?
‘सर’ के जैसा ही बस पानी
क्या ‘गंगा’-यमुना हो पाए??
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५
१८.५.२०११ जल पी बी ४.५० मध्याह्न
http://surendrashuklabhramar.blogspot.com

5 टिप्‍पणियां:

  1. अगर कहीं कुछ गड़बड़ हो गई
    “जूता”- हार -पिन्हायें !!
    मै बोला- तूने- भटकाया
    ‘सुवरण’ के पीछे मै धाया
    कवि जो होते ‘कायल’
    नहीं बैठते चूड़ी पहने
    घुंघरू वाला ‘पायल’ !!
    ........
    वाह मजा आ गया..
    ध्यान रखियेगा कहीं माला न पहननी पड़े..
    बीबियों का क्या वर्णन किया है आप ने..सुदर कृति

    जवाब देंहटाएं
  2. kripya meri bhi kavita padhe aur apni raay den..
    www.pradip13m.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. हाँ आशुतोष जी कभी कभी माल भी पहननी पड़ जाती है -बीबी ने ठीक ही कहा है -जब तक अच्छा वाह वाही नहीं तो सड़े टमाटर और अंडे
    विनोदी रचना भी आप को भाई सुन ख़ुशी हुयी -आभार आप का
    शुक्ल भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रदीप जी आप के ब्लॉग पर तो हम जरुर आयेंगे लेकिन यहाँ आप को क्या कैसे लगा अपने विचार तो देने थे न !!
    धन्यवाद आप का
    शुक्ल भ्रमर ५
    http://surenrashuklabhramar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं