ओसामा मारा गया
कहर उस पर ढहाया गया
बहुत दिन से छिपा अलकायदा नेता
आखिरकार जान न बचा पायी अपनी
लेकिन जो लौ जलाई उसने
बड़ी भयानक, बड़ी चुनौती
दुनिया के लिए छोड़ गया
खौफ खाती थी दुनियां
उसके आतंक से।
अमेरिका ओसामा से डरता था
छुप-छुप कर आहें भरता था
आतंक का पर्याय बना ओसामा
दुनियां को तबाह करने का
ख्वाब देखा करता था
अमेरिका में हवाई हमला करके
सुर्खियों में आया था।
अमेरिका ने पाला-पोसा बिन लादेन को
रुसी सेनाओं से अफगानिस्तान में लड़ने को
वक्त बीता, विचार बदले
पकड़ी जेहाद की राह
पाकिस्तान की शह पर
संगठन बना किया जेहाद का ऐलान
अलकायदा इतना शक्तिशाली
जनता उसके खिलाफ
आवाज उठा न सकती थी
दुनियां भर में छाया आतंक का खतरा
दुनिया में हुकूमत चलाना चाहता था
दो मई रविवार देर रात
अमेरिकी सैनिकों की बड़ी कामयाबी
कलयुग का रावण मारा गया
लेकिन जिंदा जाति उसकी
खतरा अभी भी बना हुआ
वाहवाही लूटने से पहले
जाति खत्म करनी होगी
बिन लादेन के मरने से
कई लादेन और जन्म लेगें
बदले की भावना से खतरनाक ङथियार
पड़ सकते हैं उसके पाले में।।
- मंगल यादव, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
लादेन आतंक का पर्याय था और एक उसके मर जाने से पूरा आतंक ख़त्म नहीं हो जाता है. इसलिए वे सारे लादेन हैं जो इस आतकवाद को पाल रहे हैं. उनके ख़त्म होने पर जश्न मनाया जाय तो अधिक बेहतर होगा. अभी लड़ाई बहुत लम्बी है.
जवाब देंहटाएंअरे भाई मंगल जी, अभी रावन कहा मरा है, लादेन एक रक्तबीज का नाम है. जहा रहते हैं वहा रहने वाले मुसलमानों से बात करिए, देख लीजिये कितनी ख़ुशी है उनके चेहरे पर, वे तो उम्मीद कर रहे थे. की एक दिन लादेन के चलते भारत भी इस्लामिक राष्ट्र होगा बेचारों के चेहरे पर मुर्दानी छा गयी है. दस मुसलमानों के सामने लादेन और बाबर को गाली दीजिये देखिये काम से नौ आपको खाने दौड़ेगा. अभी लादेन नहीं मरा है जनाब. आप भी आईये www.vishvguru.blogspot.com
जवाब देंहटाएंएक ओसामा के मरने से क्या होगा.
जवाब देंहटाएंओसामा के मरने से ज्यादा जरुरी उसकी मानसिकता का मरना है..
जवाब देंहटाएंजो अभी भही कैंसर की तरह फ़ैल रही है..
सुन्दर कविता..
लेकिन जिंदा जाति उसकी
जवाब देंहटाएंखतरा अभी भी बना हुआ
वाहवाही लूटने से पहले
जाति खत्म करनी होगी
बिन लादेन के मरने से
कई लादेन और जन्म लेगें
मंगल जी अच्छी बात कही आप ने हमें खुश होने की इतनी जरुरत नहीं सब खत्म नहीं हुआ अभी उसके अनुयायी उसके विचार ले जिन्दा जो हैं ...
शुक्ल भ्रमर ५
बहुत सुन्दर, आभार।
जवाब देंहटाएंविवेक जैन vivj2000.blogspot.com