गुरुवार, 26 मई 2011

जड विहीन...डा श्याम गुप्त....

 (अगीत छंद )

मैं बुरा न बन पाया,
अत: बदनाम हूं ।
बदनीयत नहीं बन पाया,
नाम हीन हूं ।
भ्रष्टाचार की दिशा तय नहीं करपाया,
दिशा हीन हूं ।
प्रोटोकोल नहीं निभा पाया,
अनुशासन हीन हूं ।
क्योंकि मेरी पीठ पर किसी का हाथ नहीं है,
मैं जड विहीन हूं ॥

3 टिप्‍पणियां:

  1. क्योंकि मेरी पीठ पर किसी का हाथ नहीं है,
    मैं जड विहीन हूं
    बहुत सटीक लग रही हैं ये पंक्तियाँ..

    जवाब देंहटाएं
  2. aashutosh ji, is blog par apna post kaise daale?

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद..आशुतोष व साहनी जी..

    जवाब देंहटाएं