रविवार, 24 अप्रैल 2011

अमर शहीद हरिकिशन मल्ल



यह मृत्युंजयी महावीर भी एक तूफान थे 
 जो आया और अंग्रेजी राज्य को बुरी तरह झकझोर कर चला गया |

हरिकिशन का जन्म १९०९ में उत्तर -पश्चिमी सीमाप्रांत (अब नापकिस्तान ) के मरदान जिले में हुआ था | इनके पिता का नाम गुरुदास मल था |
हरिकिशन विद्यार्थी थे तभी से उनका संपर्क नौजवान भारत सभा(शहीद भगत सिंह द्वारा निर्मित ) से हो गया था ,खुदाई खिदमतगार आन्दोलन में भी हरिकिशन सक्रिय थे | सन १९३० के सविनय अवज्ञा आन्दोलन (जो गाँधी का ढोंग था) में भी शामिल थे (स्पष्ट रूप से गाँधी के दोमुहे चेहरे से अपरिचित थे ) | 
कुछ दिनों से परिवार के लोगों को हरिकिशन कुछ बदले बदले से लग रहे थे ,उसके पिता ने उससे पूछताछ की तो पता चला की हरिकिशन ने पंजाब के आत्याचारी अंग्रेजी गवर्नर -सर ज्योफ्रे दा मोंत्मरेंसी के वध का उत्तरदायित्व अपने कन्धों पर लिया है |  यह जानकार उनके पिता गंभीर हो गए और पिताजी में हरिकिशन से कहा -"हम पठान इलाके के निवासी हैं | पठान बहादुरी में बेमिसाल होते हैं | यदि तुम पीठ दिखाकर भाग आये या पुलिस की यातनाओं से टूटकर अपने साथियों के नाम बता दिए तो यह परिवार गद्दारों का परिवार कहलायेगा | तुम जो करने जा रहे हो उसका फल मृत्युदंड होगा यह तो तुम्हे मालूम ही HOGA |
हरिकिशन की आँखें चमक उठीं ,"पिताजी !,मैं आपका बेटा हूँ ! ,मैं भागूँगा नहीं | पुलिस इस देह की बोटी -बोटी काट दे ,तप भी मैं  उफ़ नहीं करूँगा | "

तब अचूक निशानेबाज गुरुदास मल ने उत्साह से बेटे को निशाना लगाना सिखाया |
२३ दिसंबर १९३० को लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हुआ | गवर्नर शान से मंच पर बैठा था  | उपाधि पाने वालों और मेहमानों से हाल खचाखच भरा हुआ था ,उन्ही में हरिकिशन भी बैठे  थे  | उन्होंने  शब्दकोष के पन्ने के भीतर पिस्तौल छिपा रखी थी |  वोह समारोह की समाप्ति का उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे |
आखिर समारोह समाप्त हुआ |
मझोले कद के  दुबला-पतला हरिकिशन उठे और देखते देखते उन्होंने गवर्नर के शरीर में पांच गोलियां दाग दीं    ,(गवर्नर घयाल तो हुआ किन्तु मरा  नहीं ) ,इसके बाद हरिकिशन ने आत्मसमर्पण कर दिया | 
पुलिस ने उन्हें अनेक यातनाएं दीं , किन्तु प्रत्येक आत्याचार के बाद बाद उनकी आत्मा अधिक फौलादी होती चली गयी ,वह कुछ नहीं बोले | 
जज ने उन्हें चौदह -चौदह वर्ष के कारावास की दो सजाएँ और मृत्युदंड दिया | (जबकि गवर्नर मारा भी नहीं ,तब भी मृत्युदंड ,यह था अँगरेज़ सरकार का न्याय का ढोंग ) "जज साहब,मुझे फँसी पर लटकाने के बाद मेरी लाश को अट्ठाईस वर्ष जेल में रखा जायेगा या अट्ठाईस वर्ष जेल में रखने के बाद फांसी दे जाएगी "| हरिकिशन खिलखिला  हंस पड़े |
९ जून १९३१ को मियांवाली जेल में फांसी चढ़ते समय ,उन्होंने जल्लाद और पुलिस को डांट दिया ,"खबरदार! मुझे छूना मत !" फिर उन्होंने फांसी के पहने को चूमा , 
"भारत माता की जय" तथा "इन्कलाब जिंदाबाद " और वन्देमातरम के नारे लगाए और अमर हो गए  | उन वीर की इस वीरता को अँगरेज़ कैसे सहन करते ,उनकी मृत देह उनके घर वालों को नहीं दी गयी ,उनके शव को जेल के बहार ही जलाकर राख को नदी में बहा दिया गया |

सहसा ही यह वीरता देख देवगणों ने स्वर्ग से और साक्षात् त्रिदेव ने अपने अपने लोकों से हरिकिशन को आशीर्वाद दिया और कहा 
-
मृत्युंजयी भव!
मृत्युंजयी भव !
मृत्युंजयी भाव !

4 टिप्‍पणियां:

  1. और हम आज भी अंग्रेजों के गुलाम बने बैठे है..कभी अंग्रेजी के तो कभी बहुरास्ट्रीय कंपनियों के..
    नमन इस वीर आत्मा को..

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरे मन में एक सवाल उठ रहा है. शायद यह कई लोग सोच रहे होंगे की यह कौन बलोगर आ गाय जो सीधे हल्ला ही बोल रहा है. आशुतोष जी इधर बीच दो चीजे बड़ी तेज़ी से अचानक सामने आई हैं. एक तो अपने यश साहब, दूसरे आपके तेवर और तीसरे "हल्ला बोल" साहब, और हिन्दू ब्लोगरो के तेवर भी बदले हैं. मैं प्रेम की बात करता हूँ तो कोई समर्थन नहीं करता, और आप तीनो का सम्बन्ध हमें प्रगाढ़ भी लगता है. मैं पत्रकार हूँ वह भी अपराध संवाददाता, कुछ गंध आ रही है पर शर्तो में यह भी है की हल्ला बोल साहब अभी हिन्दू ब्लोगरो की खोज में व्यस्त हैं. लिहाजा परेशान न किया जाय, कही मोगाम्बो {माफ़ी चाहूँगा} नाराज़ न हो जाय. कुछ गोलमाल है बन्धु.

    जवाब देंहटाएं
  3. Ye prashn aap apne blog par uthayen to samuchit jabab mil jaega..

    waisae ek samanta hai halla bol..yash..aur ashutosh tino hindusthan ke hindu hain..

    जवाब देंहटाएं
  4. आशुतोष जी क्यों परेशान हो रहे हैं आप लोग, समय आने दीजिये सभी को समुचित जवाब मिल जायेगा. बस आप लोग आशुतोष, हरीश, यश या कुछ और बनने से पहले भारत माता की गोद में खेलने वाले हिन्दू बने रहे, यही बहुत है. कौन है हल्ला बोल, इस विवाद में न पड़े., मैं भी आपकी तरह भारत का हिन्दू हूँ जिसे खुद पर गर्व है. जय श्री राम

    जवाब देंहटाएं