बुधवार, 14 सितंबर 2011

हिंदी का अपमान सबसे जयादा कौन करता है


हिंदी का अपमान सबसे जयादा कौन करता है

हिंदी आज हिंदी दिवस है हम सब हिंदी भाषी लोग है आज का दिन हिंदी भाषा के लिए एक पर्व की तरह मनाया जाता है और कुछ लोग इस पर्व को अपनी रोजी रोटी के लिए मानते है जैसे हम सब होली दीवाली ईद आदि मानते है उसी तरह कुछ लोग हिंदी दिवस मानते है ......

हिंदी भासा के लिए कुछ कटु सच्छाई....हिंदी का अपमान सबसे जयादा कौन करता है
 अब यह तो एक सवाल हो गया जो की बहुत ही कठिन है .....लकिन जवाब बहुत ही आसान है 
१.हिंदी भाषा का अपमान सबसे ज्यादा नेता लोग करते है जैसे मोनू ,प,दादा ,प,अम्बाराम और बहुत से लोग है जिनको हम और आप बहुत अच्छी तरह से आजकल अपने अपने बुद्धू बाक्स मैं देखते है...
२.हमारा अति पढ़ा लिखा समाज जिसको हम एलीट क्लास का मानते है ......
३.स्टार ड्रम फिल्म स्टार ,क्रिकेट स्टार,और भी बहुत से लोग है 
४.और कुछ हमारे सेकुलरवादी सोच के लोग 
इस तरह के लोग हिंदी को दोयम दर्जे का समझते है और बिना हिंदी भाषी के इनका कुछ काम नहीं होता है 
हो सकता है इस लेख से कुछ लोग सहमत न हो यह लेख उनके लिए नहीं है ...
हमारा एक सुझाव है जहा हिंदी से काम चल सकता है वह सौतन जरुरी है क्या........
जय बाबा बनारस .......

2 टिप्‍पणियां:

  1. हिंदी की जय बोल |
    मन की गांठे खोल ||

    विश्व-हाट में शीघ्र-
    बाजे बम-बम ढोल |

    सरस-सरलतम-मधुरिम
    जैसे चाहे तोल |

    जो भी सीखे हिंदी-
    घूमे वो भू-गोल |

    उन्नति गर चाहे बन्दा-
    ले जाये बिन मोल ||

    हिंदी की जय बोल |
    हिंदी की जय बोल

    जवाब देंहटाएं