रविवार, 24 फ़रवरी 2013

पथरी रोग का इलाज

पथरी रोग का इलाज.....
जो भी पथरी के मरीज हे वो चुना नहीं खाना चाहिए  जैसे  चुने को लोग पान मे मिलाकर खाते है ,क्योंकि पथरी होने का मुख्य कारण आपके शरीर मे अधिक मात्रा मे केल्शियम हे। मतलब जिनके शरीर मे पथरी हुई है,उनके शरीर मे जरुरत से अधिक मात्रा मे केल्शियम है  लेकिन वो शरीर मे पच नहीं रहा है  वो अलग बात है। इसीलिए आप चुना खाना बंद कर दीजिए।

अब होमियोपैथी  मे एक दवा है  वो आपको किसी भी होमियोपेथी के दुकान पर मिलेगी उसका नाम है  BERBERIS VULGARIS ये दवा के आगे लिखना है  MOTHER TINCCHER ये उसकी पोटेंसी है। वो दुकान वाला समझ जायेगा। यह दवा होमियोपेथी की दुकान से ले आइये।अब इस दवा के 10-15 बूंदों को एक चौथाई (1/4) कप गुन - गुने पानी मे मिलाकर दिन मे चार बार (सुबह,दोपहर,शाम और रात) लेना है। चार बार अधिक से अधिक और कमसे कम तीन बार, इसको लगातार एक से डेढ़ महिने तक लेनी है  कभी कभी दो महिने भी लग जाते है। इससे जीतने भी स्टोन है ,कही भी हो गोलब्लेडर मे हो या फिर किडनी मे हो,या युरेथरा के आसपास हो,या फिर मुत्रपिंड मे हो। वो सभी स्टोन को गलाकर ये निकाल देता है।99% केस मे डेढ़ से दो महिने मे ही सब टूट कर निकाल देता है। कभी कभी  तीन महिने भी हो सकता है  लेना पड़े।तो आप दो महिने बाद सोनोग्राफी करवा लीजिए आपको पता चल जायेगा कितना टूट गया है  कितना रह गया है  अगर रह गया है  तो थोड़े दिन और ले लीजिए। इस  दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है 
इसके बाद एक दूसरी दवा और है  वो जरुर लीजिए.....
ये तो हुआ जब स्टोन टूट के निकल गया अब दोबारा भविष्य मे यह ना बने उसके लिए क्या??? क्योंकि कई लोगो को बार बार पथरी होती है। एक बार स्टोन टूट के निकल गया अब कभी दोबारा नहीं आना चाहिए इसके लिए क्या इसके लिए एक होमियोपेथी मे दवा है  CHINA 1000| प्रवाही स्वरुप की इस दवा के एक ही दिन सुबह-दोपहर-शाम मे दो-दो बूंद सीधे जीभ पर डाल दीजिए। सिर्फ एक ही दिन मे तीन बार ले लीजिए फिर भविष्य मे कभी भी स्टोन नहीं बनेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें