बुधवार, 9 नवंबर 2011

ट्रैफिक जाम...............





















देखो रे देखो भाई लोकतंत्र का खेल  ट्रैफिक जाम
आज
भारत वर्ष के हर शहर में ट्रैफिक जाम कि समस्या हो रही है सरकार का क्या
फर्ज है ? सरकार क्या कर रही है ? जबकि ट्रैफिक पुलिस हर जगह पर ड्यूटी पर
है !

इन दिनों शहर में खूब ट्रैफिक जाम होता है , |
सरकार को गालियाँ देते है ,
पुलिस क्या कर रही है ?
सब एक दूसरे को कोसते भी है ,
फिर धुल धुंआ खाते हुए देर तक - गुत्थम गुत्था होते है , |
एक दूसरे कि गलतियाँ निकालते है ,
आगे गयी गाडी कुछ पीछे आती है ,
पीछे कि गाड़ियां कुछ और पीछे जाती है ,
देर तक यही सब चलता है ,
फिर कुछ जगह बन पाती है ,
घर - पहुंचते पहुंचते चिड चिड़े सा भी हो जाते है |
पर क्या यह कोई सोचता है ?
आखिर ट्रैफिक जाम क्यों होता है ?
क्या इसकी वजह हमारी तुम्हारी जल्दबाजी नहीं है ?
अब भाई सोचो !
क्या ट्रैफिक जाम होगा ?
                                            अगर सब लोग - अपनी अपनी कतार में चलते है | .
पुलिस वालो का क्या ?
वह तो ड्यूटी पर है ,
परेशान तो जनता को होना है ,
केश लिखाओ , जेब गर्म करो तो उनकी निंद्रा खुलती | है

2 टिप्‍पणियां:

  1. डॉ सुनील जी बहुत सुन्दर विषय आप का सब अगर ध्यान रखें तो ये समस्या ट्रैफिक जाम की न हो ..
    लेकिन एक अनुरोध है जब रचनाओं को पोस्ट करें तो हिंदी बनाने में विशेष ध्यान दें कुछ अशुद्धियों को यहाँ ठीक कर लें जैसे
    सरकार को गालियाँ देते है ,
    पुलिस क्या कर रही है ?
    सब एक दूसरे को कोसते भी है ,
    फिर धुल धुंआ खाते हुए देर तक - गुत्थम गुत्था होते है , |
    एक दूसरे कि गलतियाँ निकालते है ,
    आगे गयी गाडी कुछ पीछे आती है ,
    पीछे कि गाड़ियां कुछ और पीछे जाती है ,
    देर तक यही सब चलता है ,
    फिर कुछ जगह बन पाती है ,
    घर - पहुंचते पहुंचते चिड चिड़े सा भी हो जाते है |
    पर क्या यह कोई सोचता है ?
    आखिर ट्रैफिक जाम क्यों होता है ?
    क्या इसकी वजह हमारी तुम्हारी जल्दबाजी नहीं है ?
    अब भाई सोचो !
    क्या ट्रैफिक जाम होगा ?
    अगर सब लोग - अपनी अपनी कतार में चलते है | .
    पुलिस वालो का क्या ?
    वह तो ड्यूटी पर है ,
    परेशान तो जनता को होना है ,
    केश लिखाओ , जेब गर्म करो तो उनकी निंद्रा खुलती | है


    भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत -बहुत धन्यबाद सुरेन्द्र जी मेरी गलतियों को बताने के लिए ...लेकिन मुझे हिंदी टाइप करना नहीं आता ऑनलाइन टाइप करके हिंदी में कन्वर्ट करता हु इसके कारण गलती हो जाती है....आगे से ध्यान रखूँगा ....धन्यबाद

    जवाब देंहटाएं