कर परिश्रम हार कर भी ,
जो व्यक्ति है थकता नहीं,
उस ह्रदय में फिर कभी
उत्साह मरता है नहीं .
बर्फ , अंगारे बने
यदि ठान ले मन में इसे,
साम, दाम, दंड, भेद भी
न कर सके विचलित जिसे.
सुख सभी सांसारिक हैं
करे ? कैसे ? किस लिए ?
गम की सिरोही ढाल पर
लड़ता रहा जिसके लिए ?
प्यार कितना मधुर है..!
कैसे कहें ? न जान कर ,
प्याले जहर के पी लियें
जिसने हों अमृत मान कर.
मुस्कराहट कह कहे ,
उदगार हैं खुशियों भरे,
माला पिरोनी आंसुओं की
हो जिसे वह क्या करे ?
एक राही है अकेला ?
रस्ते विकट लम्बे पड़े ,
हर राह दुर्गम, ठौर निर्जन,
जंगल सघन खतरे बड़े .
सूत्र छोटा नहीं होता
है सफलता का कभी भी,
लगन पक्की, लक्ष्य हो स्पष्ट
तो होता मुश्किल नहीं भी ..
**************
~ शिव प्रकाश मिश्रा
(मूल कृति 26-05-1980)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें