मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

कभी अजनबी थे

 कभी अजनबी थे हम तुम

वक्त की मेहरबानियां रहीं

और हम करीब आ गए

उन पलों की खामोशियों में,

 गूंजती धड़कनों का गीत

अब भी ये एहसास दिला जाता है

कि प्रकृति ने जो गीत गाए थे

हमे मिलाने के लिए

वो आज क्योंकर को गए......







1 टिप्पणी: