मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

कभी अजनबी थे

 कभी अजनबी थे हम तुम

वक्त की मेहरबानियां रहीं

और हम करीब आ गए

उन पलों की खामोशियों में,

 गूंजती धड़कनों का गीत

अब भी ये एहसास दिला जाता है

कि प्रकृति ने जो गीत गाए थे

हमे मिलाने के लिए

वो आज क्योंकर को गए......







शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

हामिद अंसारी ने उपराष्ट्रपति रहते देश की जासूसी करवाई, गुप्त सूचनाये ISI...

मुख्तार अंसारी के चचा हामिद अंसारी का पूरा जीवन संदेह के घेरे में रहा है. उपराष्ट्रपति बन जाने के बाद भी यह महाशय कट्टरता, धर्मान्धता, जिहाद और गजव़ा ए हिन्द की सोच से बाहर नहीं आ सके सके. ये वही व्यक्ति है जिसने ईरान के राजदूत रहते हुए दूतावास में नियुक्ति खुफिया एजेंसी रॉ के ४ अधिकारियों के बारे में ईरान सरकार को गुप्त रूप से सूचित कर दिया था, जिसके कारण इन अधिकारियों को ईरान की खुफिया एजेंसियों ने अगवा कर लिया और बमुश्किल उनकी जान बच सकी. भारत से नफरत इनके रोम रोम में भरी हैं लेकिन सोनिया गांधी इन्हें राष्ट्रपति बनाना चाहती थीं. जानिए विस्तार से . #ShiveMishra #शिवमिश्रा #HamHindustanee #हमहिन्दुस्तानी